जो हमारा मॉडल 2012 में हो गया फ्लॉप, नरेंद्र मोदी ने उसी को उठा लिया: राहुल गांधी
Date: 13/05/2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडियन इकोनॉमी पॉलिसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माना कि मौजूदा वक्त में जो देश में इकोनॉमी पॉलिसी है उसमें बदलाव की सख्त जरूरत है, क्योंकि यह अब केवल पूंजीपतियों के हित से जुड़ी पॉलिसी बनकर रह गई है. इसलिए इसका फायदा केवल देश के 2-3 फीसद लोगों को ही मिल रहा है.
एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी स्कीम इंडियन इकोनॉमी मॉडल में बदलाव की झलक है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में नरेंद्र मोदी सरकार ने जो इकोनॉमी मॉडल अपनाया है, वह 2012 आते-आते फ्लॉप हो गया था.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो इकोनॉमी मॉडल 1990 अपनाया गया था, उससे भारत को बहुत फायदा हुआ. उसी मॉडल को 2004 में कुछ बदलाव के साथ इस्तेमाल किया गया, और उस समय भी देश को फायदा हुआ. लेकिन यह मॉडल 2012 में बिल्कुल चलना बंद हो गया.
राहुल गांधी ने कहा, 'जो इकोनॉमी मॉडल 2012 में चलना बंद गया, जो मॉडल 2012 तक पहुंचते-पहुंचते बिल्कुल फ्लॉप हो गया. लेकिन नरेंद्र मोदी की त्रासदी यही थी कि उन्होंने उसी मॉडल को उठा लिया, जो बिल्कुल चलने लायक नहीं था.'
उन्होंने कहा, 'मनमोहन सिंह जी और हमने स्वीकार किया कि जो मॉडल 2004 में और 2009 में चला, वो 2012 में बिल्कुल चलने लायक नहीं था. खुद हमने जब इस मसले पर मनमोहन जी से बात की तो उन्होंने उस टाइम बताया था कि यह मॉडल चलने वाला नहीं है और इसमें बदलाव की जरूरत है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने उसी मॉडल को आगे बढ़ा दिया, जिसका परिणाम आज सामने है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कहा कि देश में गरीब-अमीर की खाई को पाटने के लिए अब नया मॉडल लेकर आना पड़ेगा. राहुल गांधी की मानें तो हिंदुस्तान को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को नया मॉडल लेकर आना होगा, जिसमें पास्ट से फ्यूचर को जोड़ना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More