मोदी पर ममता का हमला, बोलीं - बंगाल में चुनाव की आड़ में चला रहे समानांतर सरकार
Date: 15/05/2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने पीएम मोदी पर चुनाव की आड़ में बंगाल में समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम सबकुछ चुपचाप सह रहे हैं. लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझा जाए. साउथ 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, ''चुनाव की आड़ लेकर नरेंद्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चला रहे हैं. हम सबकुछ चुपचाप सहन कर रहे हैं. हमारी शराफत को कमजोरी न समझा जाए. आप लोगों ने मेरा और बंगाल का अपमान किया है. आपने मुझे सरकार तक चलाने नहीं दी.''
ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर रही हैं. पिछले दिनों आजतक ने उनका इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मोदी के साथ उनकी लड़ाई ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है, जिसके बारे में सोचना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि अब तक पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव हो जाता लेकिन नरेंद्र मोदी ने जानबूझकर चुनाव लंबा खिंचवाया, ताकि फायदा लिया जा सके.
जारी है जुबानी जंग
ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान यहां तक कहा कि वह मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ मारना चाहती हैं, जिस पर मोदी ने कहा था कि दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है. पीएम ने कहा कि सत्ता के नशे में ममता बनर्जी ने पहले बंगाल को तबाह कर दिया और अब उन्हें सत्ता जाने का डर सता रहा है. पलटवार करते हुए ममता ने कहा था कि अगर मैं उनको थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा. उनका सीटा 56 इंच का है. कैसे मैं थप्पड़ मार सकती हूं. मैं उनको थप्पड़ मारना या छूना नहीं चाहती.
दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग यहीं नहीं रुकी. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे लगाए थे, जिस पर सीएम भड़क गई थीं. उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा था, ''चुनाव बाद भी आपको यहीं रहना है. ये जो लोग नारे लगा रहे हैं, उन्हें 23 मई को चुनाव परिणाम के बाद अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद मेदिनीपुर रैली में बीजेपी चीफ अमित शाह ने खुद भी जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से भी लगवाए. एक रैली में पीएम मोदी ने भी कहा था कि जय श्री राम बोलने वालों को दीदी जेल भेज रही हैं.
छठे चरण में वोटिंग का हाल
रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ, जिसमें यूपी की 14, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, झारखंड की 4 और बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर वोटिंग हुई. रात 8 बजे तक छठे चरण में कुल 63.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 80.16 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. हरियाणा में 65.48 प्रतिशत, झारखंड में 64.50 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 62.06 प्रतिशत, बिहार में 59.29 प्रतिशत, दिल्ली में 59 प्रतिशत और यूपी में 54.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More