अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.
सेंसेक्स 323.71 अंक टूटकर 38,277 अंक पर और निफ्टी 100.35 अंक के नुकसान से 11,498 अंक पर रहा. इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त 200 अंकों से ज्यादा की रही. बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 363 अंक नीचे आ गया था. जबकि निफ्टी भी 114 अंक टूटकर 11 हजार 600 अंक से नीचे आ गया. इस लिहाज से दो दिनों में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूट चुका है.
शेयरों का हाल
कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स के शेयर में 4.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर 3 फीसदी से अधिक फिसलन के साथ बंद हुए. इसके अलावा रिलायंस और वेदांता 2 फीसदी से अधिक टूट गए.
वहीं एशियन पेंट, आईटीसी, सनफार्मा, यस बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. अगर बढ़त वाले शेयर की बात करें तो एचयूएल और एलएंडटी 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा पावरग्रिड, इन्फोसिस और ओएनजीसी के शेयर बढ़त पर रहे. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त में रहा। वहीं जापान तथा कोरिया के बाजार नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
सनोफी इंडिया के नतीजे
दवा कंपनी सनोफी इंडिया का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त पहली तिमाही में 12.60 फीसदी बढ़कर 92.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं वर्ष 2018-19 की जनवरी - मार्च अवधि में उसका मुनाफा 82.5 करोड़ रुपये था. सनोफी इंडिया के मुताबिक कुल आय 740.3 करोड़ रुपये रही , जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 640.3 करोड़ रुपये थी. बता दें कि कंपनी जनवरी-दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है.
सोना के भाव में नरमी
अक्षय तृतीया के बावजूद दिल्ली बुलियन मार्केट में सोने के भाव में नरमी रही. आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोना 50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी भी मामूली 10 रुपये कमजोर होकर 38,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. कारोबारियों के मुताबिक हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं के मांग कम करने से मंगलवार को अक्षय तृतीया होने के बावजूद सोने के भाव में नरमी रही. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.