भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था में मंदी की आहट, कैसे बच पाएंगे हम?

भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था में मंदी की आहट, कैसे बच पाएंगे हम? Date: 30/04/2019
साल 2018 के अंत तक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जो परस्पर विरोधी संकेत आ रहे थे, वे अब साफ हो चुके हैं. हर तरह के आर्थिक संकेतों से अब यह साफ लग रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती या मंदी की आहट है और हालात के दिनो दिन बदतर होते जाने की आशंका भी दिख रही है.
 
कोई भी अर्थव्यवस्था चार तरह के इंजनों के बलबूते दौड़ती है- 1. निजी निवेश यानी नई  परियोजनाओं में निजी क्षेत्र का निवेश, 2. सार्वजनिक खर्च यानी बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं में सरकार द्वारा किया जाने वाला निवेश, 3. आंतरिक खपत यानी वस्तुओं और सेवाओं की खपत, 4. बाह्य खपत यानी वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्यात.
 
तो पिछले साल के अंत तक तो दो इंजन सामान्य गति से चलते दिखे, लेकिन दो इंजन कई साल पहले ही ठप पड़ चुके हैं. पहला, सरकार बुनियादी ढांचे में संसाधन झोंक रही थी, यानी सार्वजनिक निवेश स्वस्थ दर से बढ़ता रहा. दूसरा, जीएसटी और नोटबंदी के झटकों के बाद भी ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी आदि की खपत में 15-16 फीसदी की स्वस्थ बढ़त देखी गई.  
 
अर्थव्यवस्था के दो इंजन की हालत बेहद खराब
 
लेकिन दूसरे दो इंजनों निर्यात और निजी निवेश की हालत पिछले कई साल से खराब है. साल 2013-14 में भारत का निर्यात 314.88 अरब डॉलर के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन 2015-16 में निर्यात सिर्फ 262.2 अरब डॉलर का हुआ. साल 2017-18 में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और आंकड़ा 303.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, हालांकि यह अब भी 2013-14 के स्तर से कम है.
 
चौथा और सबसे बदहाल इंजन है निजी निवेश का. वित्त वर्ष 2018-19 में निजी निवेश प्रस्ताव सिर्फ 9.5 लाख करोड़ रुपये के हुए, जो कि पिछले 14 साल (2004-05 के बाद) में सबसे कम है. साल 2006-07 से 2010-11 के बीच हर साल औसतन 25 लाख करोड़ रुपये का निजी निवेश हुआ था. यह आंकड़ा इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है कि कुल निवेश में निजी निवेश का हिस्सा दो-तिहाई के करीब होता है.
 
चारों इंजन दुरुस्त नहीं रह गए
 
लेकिन यह सब पिछले साल तक की बात है. अब तो ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि घरेलू खपत भी गिरावट आ रही है. यानी अब तीन इंजन की हालत खराब हो चुकी है और कोई भी अर्थव्यवस्था सिर्फ एक इंजन के भरोसे नहीं चल सकती. यही नहीं, चौथे इंजन यानी सरकारी खर्च की गति भी कुछ अच्छी नहीं रह गई है. पिछले वित्त वर्ष के अंत तक राजस्व में लक्ष्य से कम बढ़त और वित्तीय घाटे के बेकाबू होने के बाद सरकार ने सरकारी खर्चों पर भी अंकुश लगाना शुरू कर दिया.  साल 2018-19 में यात्री कारों की बिक्री में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़त हुई है, जो पिछले पांच साल का सबसे कम स्तर है.
 
अर्थव्यवस्था के अन्य इंडिकेटर भी नीचे की ओर
 
अर्थव्यवस्था के अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी अच्छे नहीं हैं. साल 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बढ़त सिर्फ 6.98 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 2015-16 में यह करीब 8 फीसदी रह गया है. ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) भी 8.03 फीसदी के मुकाबले घटकर 6.79 फीसदी रह गया है. औद्योगिक उत्पादन को दर्शाने वाले सूचकांक आईआईपी में दिसंबर, 2018 की तिमाही में 3.69 फीसदी की बढ़त हुई जो कि पिछले 5 तिमाहियों में सबसे कम है. जनवरी में तो आईआईपी में महज 1.79 फीसदी की बढ़त हुई. फरवरी में आईआईपी में सिर्फ 0.1 फीसदी की बढ़त हुई जो पिछले 20 महीने में सबसे कम है.
 
औद्योगिक गति‍विधियों का एक सूचकांक बिजली उत्पादन भी होता है. साल 2018-19 में बिजली उत्पादन में सिर्फ 3.56 फीसदी की बढ़त हुई जो पांच साल में सबसे कम है. साल 2018-19 में कॉरपोरेट जगत की बिक्री और ग्रॉस फिक्स्ड एसेट भी पांच साल में सबसे धीमी गति से बढ़ी है.
 
नौकरियों के सृजन के मोर्चे पर भी गति काफी धीमी है. ईपीएफओ के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2018 से अब तक औसत मासिक नौकरी सृजन में 26 फीसदी की गिरावट आई है. सीएमआईई का कहना है कि साल 2017-18 में कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में औसतन 8.4 फीसदी की बढ़त हुई है, जो पिछले 8 साल में सबसे कम है. साल 2013-14 में यह 25 फीसदी तक था.
 
क्या इस संकट से भारत बच पाएगा
 
इसके लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है. इसके लिए दुनिया भर में एक ही तरह का फॉर्मूला अपनाया जाता है. जब आंकड़े नीचे जा रहे हों तो सरकार को सार्वजनिक खर्च बढ़ाना पड़ता है. ऐसे सार्वजनिक खर्च की बदौतल अमेरिका भी मंदी से बाहर आया था. भारत को भी नए जोश के साथ यह करना होगा. अर्थव्यवस्था अगर लगातार नीचे की ओर जाने लगेगी तो फिर आर्थ‍िक पैकेज की जरूरत पड़ेगी. हालांकि अभी वह नौबत नहीं आई है. ब्याज दरें घटाकर रिजर्व बैंक ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है. साथ ही भारत को अपनी निर्यात नीति पर पुनर्विचार करना होगा ताकि वैश्विक आर्थिक तरक्की में भागीदार बन सके.
 
आंकड़े दे रहे गवाही
 
- साल 2018-19 में GDP में बढ़त सिर्फ 6.98 फीसदी रहने का अनुमान है
 
-  फरवरी में आईआईपी में सिर्फ 0.1 फीसदी की बढ़त हुई जो पिछले 20 महीने में सबसे कम है
 
- साल 2018-19 में बिजली उत्पादन में सिर्फ 3.56 फीसदी की बढ़त हुई जो पांच साल में सबसे कम है
 
- साल 2018-19 में यात्री कारों की बिक्री में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़त हुई है, जो पिछले पांच साल का सबसे कम स्तर है.
 
-2018 की सितंबर और दिसंबर की तिमाही में पेट्रोलियम खपत में पिछले सात तिमाहियों के मुकाबले सबसे कम बढ़त हुई
 
-साल 2018-19 में कॉरपोरेट जगत की बिक्री और ग्रॉस फिक्स्ड एसेट भी पांच साल में दूसरी सबसे धीमी गति से बढ़ी है.
 
-अप्रैल के पहले पखवाड़े में बैंक कर्ज में 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है
 
-तैयार स्टील का उत्पादन पिछले पांच साल में दूसरा सबसे कम रहा
 
-ईपीएफओ के मुताबिक, अक्टूबर 2018 से अब तक औसत मासिक नौकरी सृजन में 26 फीसदी की गिरावट आई है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More

Crime News

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

राजधानी के कोटा स्थित सांई मंदिर के पीछे एक मकान में युवती की लाश मिली है. शव की शिनाख्त रोमीन भूआर्य के रूप में हुई है. युवती सुयश अस्पताल में नर्स थी. मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पु ... Read More

Sports News

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

  टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब ओप्पो इंडिया लिखा नजर नहीं आएगा क्योंकि बीसीसीआई ने अपने स्पॉन्सर करार को बायजू को बेच दिया है। आपको बता दें, ओप्पो एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है। जिसके साथ 2017 में बीसीसीआई का ... Read More