ड्रीम गर्ल में दिखा आयुष्मान का अलग अंदाज, पोस्टर रिलीज
Date: 04/12/2018
इंडस्ट्री को ‘अंधाधुन’,‘बधाई हो’ जैसी हिट फिल्में देनेवाले आयुष्मान खुराना अब ‘ड्रीम गर्ल’ बनकर बड़े पर्दे पर धूंम मचाने आ रहे हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने नए प्रोजेक्ट ड्रीम गर्ल का पोस्टर जारी किया है। ये पोस्टर इतना खास है कि इसको देखकर ही फैंस में फिल्म को देखने की उत्सुकता जाग उठी है।
रिलीज हुए पोस्टर में आयुष्मान खुराना साड़ी पहने हुए स्कूटर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए आयुष्मान को पहली बार साड़ी पहने देखा गया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में रामलीला समिति के बैनर लगे हुए हैं। इसके अलावा वहां जीवन-मरण के नाम से एक दुकान नजर आ रही है। पोस्टर काफी मजेदार है। आयुष्मान की अब तक के फिल्मी रिकॉर्ड को देखें तो पोस्टर देखकर एक बार फिर एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलना तय लग रहा है।
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल का एक प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया था, जिसमें वो फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। वीडियो में कई स्क्रिप्ट राइटर आयुष्मान को कहानी सुना रहे हैं पर उन्हें अपने नौकर की फिल्म पसंद आती है। एकता कपूर की इस फिल्म से लेखक राज शांडिल्य डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी मेरठ की है।
बता दें इससे पहले आयुष्मान की दोनों फिल्म बधाई हो, अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर छह हफ्ते में 134 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘अंधाधुन’ ने भी कुछ ही हफ्तों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More