साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। अब इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें, तकरीबन 600 करोड़ बजट ने बनी इस फिल्म को 14 भाषाओं में रिलीज किया गया है। दो बड़े स्टार, मेगा बजट और वीएफएक्स के कारण ये फिल्म अपने आप में अनोखी बन गई है। अब बस इंतजार है इसके बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन का।
इस मेगा बजट फिल्म की पॉपुलरिटी इतनी शानदार रही कि लोगों को इससे अच्छे कलेक्शन की उम्मीदें हैं, वहीं फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘2.0’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आमिर और अमिताभ की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। अब देखना यह है कि फिल्म ‘2.0’ इस रिकॉर्ड तोड़ आएगी?
इस फिल्म में दो बड़े स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा पहली बार अक्षय साउथ की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। यह अक्षय का पहला निगेटिव किरदार होगा। इस क्रोमैन लुक गेटअप पाने के लिए अक्षय ने हैवी मेकअप लिया है। ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं खिलाड़ी कुमार के इस लुक पर उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था?
अक्षय कुमार का क्रोमैन लुक फैंस को डरा रहा है। हैरानी की बात यह है कि एक्टर की बेटी नितारा, पापा का ये लुक देखकर बिल्कुल डर नहीं लगा। अक्षय ने कहा, ‘मेरे लुक ने नितारा को डराया नहीं, क्योंकि मेरे मेकअप के दौरान वो आसपास रहा करती थी। उसने पूरा मेकअप प्रोसेस देखा है और वो जानती है कि उसके पिता के साथ कुछ किया जा रहा है।’
वीएफएक्स क्वालिटी
इस साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका वीएफएक्स क्वालिटी वर्क है। वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है। वीएफएक्स क्वालिटी का काम एक्स-मैन और मार्वल की सीरीज की याद दिलाता है। इसे 3डी और 2डी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर भारी-भरकम अमाउंट खर्च किया गया है, जो दर्शकों के होश उड़ाने वाले हैं।