मैं भी चौकीदार कैंपेन को चुनाव आयोग का झटका, सेना के इस्तेमाल पर मिला नोटिस
Date: 28/03/2019
भारतीय जनता पार्टी के जोरशोर से शुरू हुए चुनावी कैंपेन 'मैं भी चौकीदार' अब चुनाव आयोग के निशाने पर आ गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने बीजेपी के नीरज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है. नीरज कुमार ने ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को प्रमोट किया था.
चुनाव आयोग ने नीरज कुमार को यह नोटिस 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन का वीडियो बिना इजाजत के सोशल मीडिया पर शेयर करने पर भेजा है. चुनाव आयोग के मुताबिक 16 मार्च को इस मामले में उसकी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटिरिंग कमेटी ने नीरज कुमार को नोटिस जारी किया.
इस नोटिस में कहा गया कि 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन में इस्तेमाल वीडियो में आर्मी के जवान मौजूद हैं, जो चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के खिलाफ हैं और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आदेश दिया था कि वो चुनाव प्रचार के लिए सेना के जवान या साज-समान की तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें.
भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्द्धमान की तस्वीर चुनावी पोस्टरों में लगने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने सैन्यकर्मियों की तस्वीरों के चुनावी अभियान में इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई थी.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार निशाना बना रहे थे और उनको 'चौकीदार चोर है' कह रहे थे. इसके बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस नारे से निपटने के लिए मैं भी चौकीदार कैंपेन चलाया और खुद अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया.
इसके बाद पीएम मोदी का 'मैं भी चौकीदार' का खूब बुलंद हुआ. राहुल गांधी ने जिस अस्त्र से पीएम मोदी को निशाना बनाने की कोशिश की, बीजेपी ने उसको ही अपना ब्रह्मास्त्र बना लिया.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More