J-K: शोपियां और हंदवाड़ा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, कई को सेना ने घेरा
Date: 28/03/2019
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है. शोपिया में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने दक्षिण शोपियां के केल्लार इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. वहीं, हंदवाड़ा में भी सेना ने दो आतंकियों को घेर रखा है. मुठभेड़ जारी है.
जो आतंकी मारे गए हैं उनकी पहचान आकिब अहमद, बशरत अहमद और सजद खांडे के रूप में हुई है. आकिब और बशरत अहमद पुलवामा और सजद खांडे शोपियां का रहने वाला है. 4 से 6 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. अभी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
गुरुवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और तीन आतंकी ढेर हो गए. सुरक्षा बल ने मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे रखा है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
गौरतलब है कि बुधवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अफसर ने कहा कि बेम्नीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद डार की गंभीर रूप से घायल होने के कारण तत्काल मौत हो गई. मारे गए युवक की उम्र 24 साल थी.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More