Facebook F8 कॉन्फ्रेंस आज से शुरू, आ सकते हैं ये फीचर्स
Date: 30/04/2019
फेसबुक का सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 की शुरुआत आज रात 10.30 से होगी. दो दिन की यह कॉन्फ्रेंस 30 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि इस बार F8 में प्राइवेसी फोकस्ड सोशल प्लेटफॉर्म के बारे में बातचीत की जाएगी. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से Facebook F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस को लाइव देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक पर होगी.
आम तौर पर इस इवेंट में कंपनी ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी आधारित प्रोडकट्स पेश करती है. लेकिन इस बार AR और VR सहित AI बेस्ड प्राइवेसी रिलेटेड फीचर्स के बारे में बता सकती है. इतना ही नहीं इस बार वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर में आने वाले फीचर्स के बारे में बताया जाएगा.
प्राइवेसी को लेकर पिछले कुछ समय से फेसबुक लगातार सवालों को घेरे में रहा है. इसलिए कंपनी F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में प्राइवेसी को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है. हाल ही में फेसबुक ने ये भी कहा है कि क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग लाया जाएगा. इसके तहत इंस्टा, वॉट्सऐप और मैसेंजर से इन तीनों जगहों पर एक साथ मैसेज भेजने का फीचर दिया जाएगा. यानी मैसेंजर से वॉट्सऐप या वॉट्सऐप से मैसेंजर या इंस्टा पर मैसेज भेजे जा सकते हैं.
F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्राइवेसी सिस्टम भी पेश कर सकती है. भले ही कंपनी ने Oculus के कुछ डिवाइस लॉन्च किए हैं, लेकिन कंपनी को जैसी उम्मीद थी उस तरह से ये प्रोडक्ट्स हिट नहीं हो पाए हैं. वर्चुअल रियलिटी बेस्ड फीचर्स को भी फिलहाल यूजर्स ज्यादा तरजीह नहीं देते हैं. इसलिए उम्मीद है इस बार AR और VR पर कम फोकस रखा जाए.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने F8 से पहले एक काफी लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने प्राइवेसी फोकस्ड सोशल नेटवर्किंग को लेकर अपना विजन रखा है. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर क्या कदम उठाता है. क्योंकि फेसबुक वही कंपनी है जहां से वॉट्सऐप के फाउंडर्स ने प्राइवेसी को लेकर अन बन की वजह से ही कंपनी छोड़ी है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More