नए वित्त वर्ष में Maruti और हुंडई को झटका, अप्रैल में घटी बिक्री
Date: 02/05/2019
देश की दो टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर के लिए नए फाइनेंशियल ईयर 2019- 20 की शुरुआत निराशाजनक रही. दरअसल, अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री 18.7 फीसदी जबकि हुंडई की बिक्री 10.1 फीसदी गिर गई.
मारुति की 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी
मारुति की घरेलू यात्री वाहन श्रेणी में 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल अप्रैल के 1 लाख 64 हजार 978 वाहनों से 18.70 फीसदी गिरकर 2019 के इसी महीने में 1 लाख 34 हजार 68 वाहन रह गई.
वहीं, मारुति की कुल बिक्री 17.20 फीसदी गिरकर 1,43,245 कारों की रही. पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल वाहन बिक्री बाजार लगातार कमजोर बना रह सकता है. इसके पीछे उन्होंने ईंधन मूल्यों में अनिश्चितता और अगले साल से भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों के अमल में आने जैसे कारण गिनाए.
इसी तरह दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल महीने में 42 हजार के करीब रही, जो कि एक साल पहले अप्रैल में 46 हजार 735 इकाइयों की रही थी. मारुति की ऑल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 फीसदी गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गई. अप्रैल के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट कैटेगरी की बिक्री 13.9 फीसदी गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गई.
पिछले साल इसी महीने उसने इन श्रेणी में 83,834 वाहनों की बिक्री की थी. हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 फीसदी बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गई.
वहीं, दूसरी ओर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एसीआईएल) की अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 11,272 वाहनों पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,143 इकाइयों पर था. वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की बिक्री अप्रैल में 3,961 इकाइयों के लगभग पूर्वस्तर पर रही. कंपनी ने अप्रैल 2018 में 3,960 इकाइयों की बिक्री की थी. दोपहिया वाहन क्षेत्र में, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 9.25 प्रतिशत बढ़कर 57,072 इकाइयों पर पहुंच गई.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More