राजधानी के कोटा स्थित सांई मंदिर के पीछे एक मकान में युवती की लाश मिली है. शव की शिनाख्त रोमीन भूआर्य के रूप में हुई है. युवती सुयश अस्पताल में नर्स थी. मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सरस्वती नगर टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. आस-पास के लोगों ने बदबू आने पर मकान मालिक को जानकारी दी. फिर उसने पुलिस को बताया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाज़ा खोला तो रूम के अंदर लड़की की लाश पड़ी थी. फिलहाल पुलिस पंचनामा कर शव को हॉस्पिटल भेज दिया है. मृतका देवरी बालोद की रहने वाली हैं. उनके परिजन की उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई है.