पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या
Date: 19/04/2019
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने बस से 14 यात्रियों को उतारा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. 2 यात्री किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे. यह घटना बलूचिस्तान के मकरान कोस्टल हाइवे पर गुरुवार सुबह हुई. मिडिया ने यह ख़बर दी.
बलूचिस्तान की पुलिस के मुताबिक लगभग 15-20 अज्ञात हमलावर एक जैसी वर्दी में थे जिन्होंने एक एक कर के 5 से 6 बसों को करांची से ग्वादर जाने के बीच रास्ते में रोका. फिर वहीं एक सुनसान रास्ते पर एक गनमैन बस को रोककर यात्रियों के आइडी कार्ड देखने लगा. इसके बाद करीब 16 यात्रियों को बस से उतार दिया. आईजी टी बट्ट ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश है, क्योंकि यात्रियों को उनकी राष्ट्रीय पहचान कर और पास से मारा गया है .
आपको बता दें कि करिब 14 यात्री मारे गए और 2 यात्री बच कर भागने में सफल हो गए और पास के चेक पोस्ट पर जा पहुंचे . जहां उन्हे ओरमारा अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक इलाज दिया गया.
यात्रियों से जानकारी मिलते ही जांच एजेंसियां के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद शव बरामद किए गए. हालांकि अभी लोगो को मारने के पीछे का कारण और मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है.
ऐसी ही एक घटना बलूचिस्तान के मस्तंग क्षेत्र में 2015 में भी हुई थी. तब हथियारबंद हमलावरों ने लगभग 2 दर्जन यात्रियों का कराची-बाउंड कोच से अपहरण कर लिया था और उनमें से 19 को मार दिया गया था. वहीं पिछले हफ्ते, क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाने वाले एक आतंकवादी हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More