नाट्य वृक्ष के छात्रों की सामूहिक जुगलबंदी ने मोहा मन

नाट्य वृक्ष के छात्रों की सामूहिक जुगलबंदी ने मोहा मन Date: 29/11/2018
दिल्ली का चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम एक बार फिर एक अद्भुत प्रस्तुति का गवाह बना। बुधवार की शाम यहां ‘नाट्य वृक्ष’ की संस्थापक गुरु गीता चंद्रन के 32 शिष्यों ने भरतनाट्यम की एक साथ प्रस्तुति से राजधानीवासियों का दिल जीत लिया। पद्मश्री से सम्मानित गीता चंद्रन ने कहा कि भरतनाट्यम प्रदर्शन की कला है और यह जरूरी है कि अपनी कला को निखारने के लिए छात्र लोगों के सामने प्रस्तुति दें। बता दें कि गीता चंद्रन को 2016 के केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
 
‘अभ्यास’ के नाम की गई इस प्रस्तुति में छात्रों ने चरणबद्ध तरीके से भरतनाट्यम की पारंपरिक प्रस्तुति दी। इसमें पुष्पांजलि, अलारिप्पू, टोडाई मंगलम, जातिश्वरम, नाटेश कवित्वम, वरनम, पदम और तिलना शामिल रहे। इन पारंपरिक नृत्य विधाओं को गीता चंद्रन की अद्भुत सोच और कोरियोग्राफी ने और निखार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नाट्य वृक्ष’ के माध्यम से मैं कलाकार और प्रस्तोता दोनों का विकास करना चाहती हूं।’ 1991 में स्थापित ‘नाट्य वृक्ष’ से अब तक बड़ी संख्या में छात्रों ने नृत्य प्रशिक्षण लिया है। गीता चंद्रन के कई शिष्य आज ख्यातिप्राप्त डांसर बन चुके हैं।
 
गीता चंद्रन ने बताया कि ‘अभ्यास 2018’ की प्रस्तुति को देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का समर्थन मिला है। इस समर्थन पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह एनएमडीसी धरती से खनिज निकालती है, इसी तरह हम ‘नाट्य वृक्ष’ में युवाओं को अपने अंदर छिपे नृत्य के रत्न को बाहर निकालने के लिए प्रेरित करते हैं।’ 32 शिष्यों के समूह के साथ नृत्य प्रस्तुति के विचार पर गीता चंद्रन ने कहा, ‘पारंपरिक नृत्य विधाओं को सीखना एक लंबी प्रक्रिया है। इसमें पारंगत होने 10 साल या इससे ज्यादा का वक्त लग जाता है। ऐसे में हमने सोचा कि शिष्यों को सीखने के क्रम में अपनी प्रतिभा को मंच पर दिखाने का मौका देना उनका उत्साह बढ़ा सकता है। यही सोचकर मैंने सामूहिक प्रस्तुति का आयोजन किया। अभ्यास 2018 में 32 ऐसे शिष्यों ने भाग लिया, जो पांच साल या इससे ज्यादा समय से मुझसे नृत्य प्रशिक्षण ले रहे हैं।’
 
गीता चंद्रन ने बताया कि ‘अभ्यास 2018’ के दौरान मंच पर प्रस्तुति देने वाले शिष्यों में युवक व युवतियां दोनों शामिल हैं। एक साथ मंच साझा करने से उनमें आपसी सहयोग की भावना प्रबल होगी। गीता चंद्रन नई पीढ़ी के अनुभव से खुद भी सीखती हैं। उन्होंने बताया कि एक नृत्यांगना के रूप में उनके अंदर अति उत्साह की भावना रहती थी लेकिन गुरु के रूप में वह एक शांत व्यक्तित्व में ढल गई हैं। युवाओं के तकनीकी ज्ञान और कौशल से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More

Crime News

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

राजधानी के कोटा स्थित सांई मंदिर के पीछे एक मकान में युवती की लाश मिली है. शव की शिनाख्त रोमीन भूआर्य के रूप में हुई है. युवती सुयश अस्पताल में नर्स थी. मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पु ... Read More

Sports News

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

  टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब ओप्पो इंडिया लिखा नजर नहीं आएगा क्योंकि बीसीसीआई ने अपने स्पॉन्सर करार को बायजू को बेच दिया है। आपको बता दें, ओप्पो एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है। जिसके साथ 2017 में बीसीसीआई का ... Read More