ओजस प्रवीण देवतले और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने बुधवार को हांग्जो में एशियाई 2023 में तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड में दक्षिण कोरिया को हराकर पहला स्थान हासिल किया और भारत को 16वां स्वर्ण पदक दिलाया.
ओजस-ज्योति का स्वर्ण 2023 हांग्जो खेलों में भारत का 71वां पदक था, जिसके साथ ही भारत ने 2018 एशियाई खेलों में हासिल सफलता से आगे निकलकर एशियाई खेलों के एक संस्करण में अपने सर्वाधिक स्वर्ण पदकों की बराबरी भी कर ली है. इससे पहले दिन राम बाबू और मंजू रानी की जोड़ी ने 35 किमी मिश्रित दौड़ पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में छह पदक मिलने के बाद मंगलवार को एशियाई खेलों में भारत की पदक संख्या 69 हो गई. पदक तालिका में भारत 15 स्वर्ण, 26 रजत और 29 कांस्य के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.