श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार एक सीनियर पुलिस अधिकरी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में गोलाबारी शुरू हो गई. वहीँ इस मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कश्मीर ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकवादियों में से 2 की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक इसमें से लतीफ कश्मीरी पंडित कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और अनंतनागिन का उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और दो पिस्तौल बरामद हुई हैं.