प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हुआ. हीराबेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में तड़के 3:30 बजे अंतिम सांस ली. नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम सफर के दौरान वे मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले. यात्रा के दौरान वे शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे.
हीराबेन मोदी शुक्रवार सुबह 9:26 बजे पंचतत्व में विलीन हो गईं. सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया.