मुंबई। 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'द कश्मीर फाइल्स' का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होगा। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल अपनी सफलता के साथ-साथ विवादों के लिए भी काफी चर्चा में रही है।
इस बीच हिंदी सिनेमा के बहुचर्चित लेखक और नुक्कड़ डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को घेरा है। एक मीडिया इंटरव्यू में सईद अख्तर ने इस फिल्म को कचरा बताया है।
'द कश्मीर फाइल्स' पर सईद अख्तर का बयान
'अल्बर्ट पिटों को गुस्सा क्यों आता है' जैसी तमाम हिट फिल्मों के लिए मशहूर सईद अख्तर मिर्जा बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं। उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी अखबार की सुर्खियां बन जाती है। इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू में सईद मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टारगेट किया और कहा “मैं अपने हिसाब से बताऊं तो मेरे लिए द कश्मीर फाइल्स एक कचरा है। क्या कश्मीरी पंडित मुद्दा कचरा है, नहीं ये हकीकत है, क्या ये सिर्फ कश्मीरी हिंदू हैं, ये मुसलमान भी हैं।“
इजराइली फिल्ममेकर ने भी इस फिल्म को किया टागरेट
आपको बता दें कि भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 53वें संस्करण के समापन के दौरान इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा और बेहूदा करार दिया था। लैपिड के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि बाद में नादव लैपिड ने माफी मांग ली थी।