आडवाणी का टिकट कटने पर बोलीं ममता- हर कोई बूढ़ा होगा
Date: 27/03/2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट न देने के फैसले पर बीजेपी की आलोचना की है. टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा आडवाणी के लिए उन्हें दुख होता है, जिन्हें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया. आडवाणी की जगह पर बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया है.
ममता बनर्जी ने कहा, 'आडवाणीजी उनके संरक्षक हैं, लेकिन वे अपने अतीत को ही भूल गए, और अब वे बड़े हो गए. लेकिन ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड. हर कोई एक दिन बूढ़ा होगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे आडवाणीजी के लिए दुख है. वह और वाजपेयीजी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. लेकिन उन्हें किस तरह दरकिनार कर दिया गया. यह अपमानजनक है कि आप वरिष्ठता को महत्व नहीं दे सकते.' ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपको युवाओं, महिलाओं को टिकट देना है, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.'
ममता बनर्जी ने कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजश्विनी को बीजेपी का टिकट नहीं दिए जाने पर भी दुख जताया. बीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण से युवा मोर्चा के नेता तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है. इस अहम सीट से दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार 6 बार सांसद रह चुके हैं.
'आडवाणी का किया अपमान'
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी और मुरली मनोहर जोश को टिकट ने देने पर प्रधानमंत्री की आलोचना की है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतारकर उन सबका अपमान किया है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More