उत्तरप्रदेश के मोदीनगर में शुक्रवार सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैन से 109 किलोग्राम सोना कब्जे में लिया। बाजार में इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चला रही है।
पुलिस के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि यह वैन किसकी है और इसमें मौजूद सोने का मालिक कौन है? वैन में सवार ड्राइवर और गार्ड समेत चार लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
हरिद्वार जा रही थी वैन
बताया जा रहा है कि वैन में दो निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने बताया है कि वैन और सोना उत्तराखंड के हरिद्वार ले जा रहे थे। सोना किसके पास पहुंचाना था, गार्ड इसकी जानकारी नहीं दे पाए हैं। पुलिस इस मामले में आयकर विभाग के अफसरों की मदद ले रही है।