‘मोदी मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा’: अकबरुद्दीन ओवैसी
Date: 25/03/2019
भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के साथ आक्रामक रूप से आगे बढ़ रही है. विरोधी दल भी इसी नारे पर बीजेपी को घेर रहे हैं. AIMIM नेता और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कैंपेन पर घेरा है. ओवैसी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की चौकीदार शब्द में इतनी ही रुचि है तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा.
रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “ मैंने ट्विटर पर देखा ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, उन्हें अपने आधार और पासपोर्ट में भी चौकीदार जोड़ देना चाहिए. देश को एक प्रधानमंत्री की जरूरत है, किसी चायवाले या फिर पकौड़ेवाले की नहीं. अगर मोदी की रुचि है, तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दूंगा.
अकबरुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हाल ही में उन्हें तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा था. तब उन्होंने एक रैली में कहा था, ''चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप (मवाद) निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा.''
आपको बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को मतदान होना है. हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे थे, जिसके बाद बीजेपी की ओर से मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत की गई. इसके तहत ही प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार जोड़ा है. उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता और बीजेपी समर्थकों ने भी ऐसा ही किया है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More