बैंक में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए खास अवसर है. दरअसल एचडीएफसी बैंक आने वाले 2 से 3 सालों में 5,000 कर्मचारियों की भर्ती करेगा. बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने बीएफएसआई के मणिपाल ग्लोबल एकेडमी के साथ उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और संवारने के लिए भविष्य के बैंकर कार्यक्रम और कोर्स पूरा होने पर निजी क्षेत्र के ऋणदाता के लिए नौकरी का अवसर दिया है. बता दें कि आज के डिजिटल युग में कौशल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, बैंक ने यह टाई-अप किया है.
कैसे करें आवेदन
-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें.
-
परीक्षा परीक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को मूल्यांकन शुल्क देना होगा.
-
ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट लें
-
आपको साक्षात्कार के लिए एचडीएफसी बैंक से एक सूचना मिलेगी.
अब टाई अप के जरिए ही होगी हायरिंग
बैंक के प्रवक्ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि- डिजिटलाइजेशन का वक्त स्किल की आवश्यकताओं को बदल रहा है और व्यक्तिगत बैंकिंग के लिए, हमें ऐसे उम्मीदवारों की आवश्यकता है जो ग्राहकों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हों. समय-समय पर, हमारी सभी फ्रेशर हायरिंग ऐसे टाई-अप के जरिए होगी.
युवाओं को अच्छे अवसर देना चाहता है HDFC उन्होंने कहा कि- फ्यूचर बैंकर्स प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य योग्य युवा अधिकारियों की एक पाइपलाइन तैयार करना है जो ग्राहकों को एक समान, उच्च-गुणवत्ता सेवा अनुभव प्रदान करेंगे और भविष्य के उद्योग के लीडर बनेंगे. एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंक के साथ विकसित होने के इच्छुक देश के उज्ज्वल, युवा उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करेगा.