क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब खतरों से खेलने को तैयार हैं युवराज सिंह
Date: 11/06/2019
युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज का रिटायरमेंट काफी इमोशनल रहा. दुनियाभर के क्रिकेटर्स युवी के योगदान को याद कर भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं. तमाम प्रशंसक भी स्टार क्रिकेटर को याद कर रहे हैं. अब खबर है कि युवराज सिंह अपनी नई इनिंग शुरू करने जा रहे हैं. क्रिकेट के बाद वो जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक, युवराज सिंह का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 10' के लिए सामने आ रहा है. एडवेंचर बेस्ड इस शो के दसवें सीजन में युवराज सिंह हिस्ला ले सकते हैं. मेकर्स ने उन्हें इसके लिए अप्रोच किया है.
सोर्स के हवाले से स्पॉटबॉय ने लिखा- युवराज को एडवेंचर पसंद है. संभवत: वो ये शो करेंगे. हालांकि, युवराज की तरफ से इस मसले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं उनकी पत्नी हेजल कीच का कहना है, "अगर युवराज को इस टीवी शो के लिए अप्रोच किया जाता है तो वो इसे नहीं करेंगे."
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 9 में श्रीसंत ने हिस्सा लिया था. हालांकि, वो बीच में ही शो से आउट हो गए थे.
सोमवार को मीडिया से बातचीत में युवराज ने फैंस का शुक्रिया अदा किया, साथ ही ये भी बताया कि अब वह क्या करेंगे. युवराज ने कहा, "अपनी जिंदगी का एक लंबा समय क्रिकेट के लिए देने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है." क्रिकेटर ने बताया कि अब वह कैंसर मरीजों के लिए काम करेंगे, लोगों की मदद करेंगे.
बता दें कि युवराज खुद कैंसर से लड़कर वापसी कर चुके हैं. 2011 वर्ल्डकप के बाद उनका कैंसर सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने करीब दो साल कैंसर से लड़ाई लड़ी. बाद में वह टीम में भी वापस आए.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More