टेस्ट टीम से पत्ता कटने का धवन को मलाल, बोले- वर्ल्डकप से करूंगा वापसी
Date: 29/11/2018
आस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने वाली टेस्ट टीम से शिखर धवन का पत्ता कट चुका है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज पर भी उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था। कुछ लोगों का यह मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से अब धवन की विदाई हो चुकी है। वहीं, धवन ने इस पूरे मसले पर कहा कि घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विदेशी पिचों पर लगातार फ्लॉप होने की वजह से वह बाहर होते रहे हैं और उन्हें हमेशा इसका मलाल रहा है।
हाल में संपन्न टी20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए धवन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि ‘हां मैं थोड़ा दुखी था, लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं सकारात्मक हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और स्वयं को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा। मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं, तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।’ दरअसल, दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
बता दें कि विश्वकप में अब भी छह महीने का समय बचा है। 115 वनडे मैच खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी की नजरें इस दौरान की एक्टिविटीज पर टिकी हैं। आत्मविश्वास से भरे धवन ने कहा कि ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। मेरा मेहनत पर बड़ा विश्वास है और जब मैं इसे सही रखता हूं, तो बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं। बेशक हम विश्वकप लेकर स्वदेश जाना चाहते हैं।’ ज्ञात हो कि धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकार्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वह वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं।
वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ अपनी मेजबानी में खेली जा रही सीरीज को लेकर खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह अपनी शैली में बदलाव न करें। उन्होंने कहा कि मैदान पर बहुत अच्छा इंसान बनने से उनके खेल पर प्रभाव पड़ेगा और इससे कुछ हासिल नहीं होगा। जैसा कि जानते हैं कि कंगारू खिलाड़ियों को मैदान पर आक्रामक खेल और व्यवहार के लिए जाना जाता है। ऐसे में क्लार्क ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के बाद से खिलाड़ियों ने अपनी इस शैली में बदलाव किया है, जिसके कारण उन्हें मुकाबलों में जीत नहीं मिल सकी है। इसलिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने इस रवैये में बदलाव लाना होगा।
दरअसल, बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हुए बदलाव और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बदले हुए रवैये की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अब कंगारू टीम मैदान पर अपनी उस आक्रामकता को छोड़ देगी, जो इसकी पहचान रही है। लेकिन, पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क इससे सहमत नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More