ऐसा गुरुद्वारा, जिसके दर्शन दूरबीन से करते हैं भक्त
Date: 06/12/2018
इस बार गुरु नानकदेव जी की जयंती 23 नवंबर को मनाई गयी। इस मौके पर आज हम आपको एक ऐसे गुरुद्वारे के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने के लिए भारतीयों को दूरबीन की मदद लेनी पड़ती है। पाकिस्तान के नारोवाल जिले में अवस्थित है यह गुरुद्वारा। इसका नाम है करतारपुर साहिब। बताया जाता है कि गुरु नानकदेव जी ने ही करतारपुर को बसाया था और यहीं उनकी मृत्यु भी हुई थी। यहीं पर गुरु नानकदेव की समाधि भी है।
चूंकि यह समाधि पाकिस्तान में है, इसलिए भारतीय नागरिकों को करतारपुर के दर्शन के लिए वीजा की आवश्यकता होती है। जो लोग पाकिस्तान नहीं जा पाते, वे भारतीय सीमा में डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा सिंद्ध जैन रंधावा में दूरबीन की मदद से करतारपुर साहिब का दर्शन करते हैं। यह स्थल भारतीय सीमा से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।
भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक बने इस गुरुद्वारे के आसपास अक्सर हाथी घास काफी बड़ी हो जाती है, जिसे पाकिस्तान अथॉरिटी छंटवाती है, ताकि भारतीय सीमा से यहां का दर्शन किया जा सके। कहा जाता है कि तत्कालीन गवर्नर दुनी चंद की मुलाकात गुरु नानकदेव जी से होने पर उन्होंने 100 एकड़ जमीन गुरु साहिब के लिए दी थी। 1522 में यहां एक छोटी झोपड़ीनुमा स्थल का निर्माण कराया गया। गुरु नानकदेव जी ने लंगर की शुरुआत भी यहीं से की। गुरु नानकदेव जी ने गुरु का लंगर ऐसी जगह बनाया, जहां पुरुष और महिला का भेद खत्म किया जा सके। यहां दोनों साथ बैठकर भोजन करते थे। करतारपुर गुरुद्वारा साहिब का भव्य निर्माण पटियाला के महाराजा सरदार भूपिंदर सिंह ने करवाया था। 1995 में पाकिस्तान सरकार ने इसकी मरम्मत कराई थी और 2004 में इसे पूरी तरह से संवारा गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More