गुजरात में 27 सालों का सूखा कैसे खत्म करेगी कांग्रेस !

गुजरात में 27 सालों का सूखा कैसे खत्म करेगी कांग्रेस ! Date: 21/09/2022

गुजरात विधानसभा चुनावों का बिगुल जल्द ही बजने वाला है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस गुजरात में अपने 27 सालों से सत्ता से बाहर के सूखे को खत्म कर पाएगी ? पिछले विधानसभा चुनाव यानि 2017 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भाजपा को दहाई सीटों पर ही रोका था। जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस में नया जोश और जज्बा देखने को मिला। कांग्रेस इस जोश और जज्बे को लंबे समय तक बरकरार रखने में नाकामयाब रही। जिससे पार्टी के भीतर अलग-अलग मत दिखाई दिए। गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने जा रहे हैं और भाजपा कांग्रेस पार्टी को तोड़ने में लगी है।‌

 

गुजरात की सियासत लगातार गर्म हो रही है। एक तरफ आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता को दिल्ली की तरह झूठे सपने दिखा रही है तो वहीं भाजपा गुजरात मॉडल के नाम पर हिंदू-मुस्लिम की पिच बनाने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री का गुजरात में जाकर रैली कर बड़े-बड़े वादे करना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हैं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर विभिन्न आरोप लगे हैं और पार्टी के कई नेता जेल में बंद हैं।

 

गुजरात की जनता ने भाजपा को 27 साल मौका दिया, मगर भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम के अलावा गुजरात में विकास के नाम पर सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों की मदद की है। जिससे गुजरात की आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी से जूझ रही है। इस बार प्रदेश की आम जनता भाजपा के गुजरात मॉडल को सही से समझ चुकी है और जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार हो ग‌ई है। एक ओर आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है तो वही दूसरी ओर इन दिनों आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल की सोशल मीडिया पर पोल खुल रही है। फ्री बिजली और फ्री पानी के नाम पर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भोली भाली जनता को मूर्ख बनाया है, वह आम आदमी पार्टी के दिल्ली विकास मॉडल की हकीकत दिखाता है।

 

बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों एक ही तालाब की मछलियां है। इन दोनों पार्टियों का अंदाज एक दूसरे से मिलता है, काम कम प्रचार ज्यादा होता है। बीजेपी जितना पैसा किसी विकास कार्य में खर्चा करते हैं, उससे अधिक उसके प्रचार
-प्रसार में खर्च कर देती है। हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा  ने मदुरै में एम्स का 95% निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया। मगर कांग्रेस नेताओं ने जेपी नड्डा के इस दावे को झूठा बताते हुए उस स्थान की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की, तो पता चला जिस एम्स का 95% निर्माण कार्य पूरा होने का दावा जेपी नड्डा कर रहे थे, उसका निर्माण कार्य तो दूर की बात अभी ट्रेंडर तक पास नहीं हुए हैं। आखिर देश की जनता से इतना झूठ क्यों ? यही हाल दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों का भी है। दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर जितना जोर से दावा ठोंकती है। जमीनी स्तर पर मोहल्ला क्लीनिकों की हालत उतनी ही अधिक खस्ता दिखाई देती है। विश्वसनीयता के नाम पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही साथ खड़े दिखाई देते हैं। यह दोनों पार्टियां कहते कुछ और है, करते कुछ और है। ऐसे में इस बार गुजरात की जनता के पास कांग्रेस के अलावा कोई और विकल्प ऐसा नहीं दिखाई देता है, जो जनता के कदमों से कदमें मिला कर उनकी समस्यों‌ और परेशानियों का हल कर सकें। अब देखना होगा कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता और जनता के प्रति जिम्मेदारी व इमानदारी कांग्रेस को गुजरात की सत्ता में वापस ला पाती है या फिर नहीं!

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More

Crime News

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मकान में मिली नर्स की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

राजधानी के कोटा स्थित सांई मंदिर के पीछे एक मकान में युवती की लाश मिली है. शव की शिनाख्त रोमीन भूआर्य के रूप में हुई है. युवती सुयश अस्पताल में नर्स थी. मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पु ... Read More

Sports News

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब दिखेंगा ‘बायजू’

  टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी पर अब ओप्पो इंडिया लिखा नजर नहीं आएगा क्योंकि बीसीसीआई ने अपने स्पॉन्सर करार को बायजू को बेच दिया है। आपको बता दें, ओप्पो एक चाइनीज मोबाइल कंपनी है। जिसके साथ 2017 में बीसीसीआई का ... Read More